पाठ 13 - अन्याय के खिलाफ (कहानी)

  • पाठ 13 - अन्याय के खिलाफ (कहानी) Assignments 6
    )"दो दिन में जंगल में सड़क बनाने का काम शुरू होगा। तुम सब लोगों को इस काम पर पहुँचना है। अगर नहीं पहुँचे तो ठीक नहीं होगा।"
    (ii)"काम करेंगे तो बदले में क्या मिलेगा।"
    ऊपर के कथनों में पहला कथन तहसीलदार बेस्टीयन का है जो आदिवासियों के गाँवों मे जाकर चिल्ला-चिल्लाकर बोला था और दूसरा कथन आदिवासियों में से किसी का है जो तहसीलदार से पूछना चाहा था। अब तुम सोचकर बताओ कि– 
    (क) तुम्हारे विचार से बेस्टियन का कथन ठीक होगा?
    (ख) आदिवासियों में से किसी के द्वारा कहा गया वह कथन कैसा है? तुम्हारे विचार से क्या ठीक होगा?
    (संकेत :-तुम अपनी पसंद के कथन को अपने ढंग से लिख सकते हो)

    Uploaded bysandeepsandeep         View Answer


  • x
    Login/Registration