पाठ 16- नौबतखाने में इबादत - यतींद्र मिश्र

  • पाठ 16- नौबतखाने में इबादत - यतींद्र मिश्र Assignments 2

    निम्नलिखित मिश्र वाक्यों के उपवाक्य छाँटकर भेद भी लिखिए - 
    (क) यह ज़रुर है कि शहनाई और डुमराँव एक-दूसरे के लिए उपयोगी हैं।
    (ख) रीड अंदर से पोली होती है जिसके सहारे शहनाई को फूँका जाता है।
    (ग) रीड नरकट से बनाई जाती है जो डुमराँव में मुख्यत: सोन नदी के किनारों पर पाई जाती है।
    (घ) उनको यकीन है, कभी खुदा यूँ ही उन पर मेहरबान होगा।
    (ङ) हिरन अपनी ही महक से परेशान पूरे जंगल में उस वरदान को खोजता है जिसकी गमक उसी में समाई है।
    (च) खाँ साहब की सबसे बड़ी देन हमें यही है कि पूरे अस्सी बरस उन्होंने संगीत को संपूर्णता व एकाधिकार से सीखने की जिजीविषा को अपने भीतर जिंदा रखा।

    Uploaded bysandeepsandeep         View Answer

  • पाठ 16- नौबतखाने में इबादत - यतींद्र मिश्र Assignments 3

    बिस्मिल्ला खाँ कला के अनन्य उपासक थे, तर्क सहित उत्तर दीजिए।

    Uploaded bysandeepsandeep         View Answer

  • पाठ 16- नौबतखाने में इबादत - यतींद्र मिश्र Assignments 4

    मुहर्रम से बिस्मिल्ला खाँ के जुड़ाव को अपने शब्दों में लिखिए।

    Uploaded bysandeepsandeep         View Answer

  • पाठ 16- नौबतखाने में इबादत - यतींद्र मिश्र Assignments 8

     काशी में हो रहे कौन-से परिवर्तन बिस्मिल्ला खाँ को व्यथित करते थे?

    Uploaded bysandeepsandeep         View Answer

  • पाठ 16- नौबतखाने में इबादत - यतींद्र मिश्र Assignments 12

     बिस्मिल्ला खाँ को शहनाई की मंगलध्वनि का नायक क्यों कहा गया है?

    Uploaded bysandeepsandeep         View Answer

  • पाठ 16- नौबतखाने में इबादत - यतींद्र मिश्र Assignments 13

    शहनाई की दुनिया में डुमराँव को क्यों याद किया जाता है?

    Uploaded bysandeepsandeep         View Answer


  • x
    Login/Registration